Get App

Share Buyback: Cheviot एक बार फिर कर सकती है शेयर बायबैक, 24 मई को हो सकता है ऐलान

Cheviot Share Buyback: कंपनी ने 2020 में टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से ₹18 करोड़ के बायबैक में 2 लाख शेयरों तक की पुनर्खरीद की थी। मार्च तिमाही के आखिर में Cheviot के प्रमोटर्स के पास कंपनी में 74.83% हिस्सेदारी थी। बाकी 25.17 प्रतिशत शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास थे। कंपनी ने अगस्त 2018 में हर 2 मौजूदा शेयरों के लिए एक बोनस शेयर भी जारी किया था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 22, 2024 पर 8:01 AM
Share Buyback: Cheviot एक बार फिर कर सकती है शेयर बायबैक, 24 मई को हो सकता है ऐलान
2017 के बाद यह Cheviot का चौथा बायबैक होगा।

जूट के सामान की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री से जुड़ी Cheviot Co. Ltd 24 मई, 2024 को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी। यह 2020 के बाद कंपनी का तीसरा बायबैक होगा। वहीं 2017 के बाद यह चौथा बायबैक होगा। Cheviot ने 10 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 के बीच ₹43.1 करोड़ का शेयर बायबैक किया था, जिसके दौरान उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए शेयरों की पुनर्खरीद की थी।

इससे पहले, कंपनी ने 2020 में टेंडर ऑफर रूट के माध्यम से ₹18 करोड़ के बायबैक में 2 लाख शेयरों तक की पुनर्खरीद की थी। उस समय ₹900 प्रति शेयर की कीमत पर शेयर बायबैक हुआ था।

डिविडेंड को लेकर Cheviot की हिस्ट्री

अगस्त 2022 में Cheviot ने ₹60 प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था। इसके बाद कंपनी ने अगस्त 2023 में ₹27 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया था। जुलाई 2021 में ₹175 प्रति शेयर के स्पेशल डिविडेंड की घोषणा हुई थी। कंपनी ने अगस्त 2018 में हर 2 मौजूदा शेयरों के लिए एक बोनस शेयर भी जारी किया था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें