जूट के सामान की मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री से जुड़ी Cheviot Co. Ltd 24 मई, 2024 को होने वाली अपनी बोर्ड बैठक में इक्विटी शेयरों के बायबैक पर विचार करेगी। यह 2020 के बाद कंपनी का तीसरा बायबैक होगा। वहीं 2017 के बाद यह चौथा बायबैक होगा। Cheviot ने 10 जनवरी से 21 जनवरी, 2022 के बीच ₹43.1 करोड़ का शेयर बायबैक किया था, जिसके दौरान उसने टेंडर ऑफर रूट के जरिए शेयरों की पुनर्खरीद की थी।
