Chinese Defence Stocks: भारत और पाकिस्तान में संघर्षविराम के बीच आज 13 मई को चाइनीज डिफेंस कंपनियों के शेयरों में जोरदार गिरावट देखने को मिली। कई शेयर के भाव 9% तक टूट गए। पिछले कुछ हफ्तों में सीमा पर बढ़ते तनाव के चलते इन कंपनियों के स्टॉक्स में हाल ही में तेजी आई थी, लेकिन अब उस तेजी पर ब्रेक लगता दिख रहा है। J-10C लड़ाकू विमान बनाने वाली चाइनीज कंपनी, Avic Chengdu Aircraf के शेयरों का भाव आज करीब 9% टूट गया। वहीं सैन्य और नागिरक जहाज बनाने वाली कंपनी चीन स्टेट शिपबिल्डिंग कॉरपोरेशन के शेयर 4% से अधिक गिर गए।