शंघाई और शेंझेन स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड टॉप की 300 कंपनियों के उतार-चढ़ाव को मापने वाले CSI 300 Index में 10 ही दिनों में 35 फीसदी की तेजी आई थी। इस तेजी का फायदा उठाते हुए हेज फंडों ने रिकॉर्ड संख्या में इस हफ्ते की शुरुआत में चाइनीज शेयर बेच डाले। हालांकि अब रेनेसेंस मैक्रो रिसर्च के को-फाउंडर और सीईओ जेफ डीग्राफ (Jeff deGraaf) के मुताबिक उन्हें पछतावा हो रहा है। जेफ डीग्राफ का कहना है कि अपने तीन दशकों के वॉल स्ट्रीट करियर में उन्होंने इतनी सही स्थिति कभी नहीं देखी है जो एक लंबे उछाल के लिए अनुकूल हो।