जुलाई में जब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कैपिटल गेन्स पर टैक्स पर बढ़ाया था आशंकाएं व्यक्त की जा रही थीं कि इससे स्टॉक मार्केट को झटका लगेगा। हालांकि जेफरीज के क्रिस वुड इस बात से हैरान हैं कि भारतीय मार्केट काफी मजबूत दिख रहा है। 23 जुलाई के निचले स्तर 21,281 से निफ्टी 50 तेजी से उबरा है और 4 हजार प्वाइंट्स उछला है। आज तो यह 25,611 की रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। सीएनबीसी को दिए इंटरव्यू में क्रिस वुड ने कहा कि भारतीय स्टॉक मार्केट को घरेलू निवेश से तगड़ा सपोर्ट मिला जिसने इसकी मजबूती को कायम रखा।