ग्लोबल मार्केट में डिमांड बढ़ने से स्टील-आयरन ओर कंपनियों के शेयरों में मजबूती देखने को मिल रही है। टाटा स्टील, JSW स्टील में करीब 1 परसेंट की तेजी देखने को मिली। जबकि NMDC में ढाई परसेंट से ज्यादा का उछाल नजर आया है। सेंसेक्स 60600 के ऊपर कारोबार कर रहा है। जबकि बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 17800 के ऊपर फिलहाल 17824 के स्तर पर कारोबार करता हुआ नजर आया। वहीं बैंक निफ्टी इस समय 42 अंकों की गिरावट के साथ 40619 के स्तर के आस-पास दिखाई दिया। इस बीच हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस सेगमेंट में प्रभुदास लीलाधर की शिल्पा राउत शामिल हुईं। उन्होंने अपने शानदार कॉल्स बताये। इसके साथ ही जोरदार कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी बताया।