ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक का लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक मौजूदा प्राइस से करीब 21 फीसदी तक चढ़ सकता है। सीएलएसए के एनालिस्ट्स का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक ऐसे वक्त डिपॉजिट के लिहाज से मजबूत स्थिति में है, जब बैंकिंग इंडस्ट्री में डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच का फर्क बढ़ रहा है।
