Get App

ICICI Bank के शेयर 20% तक भाग सकते हैं, CLSA ने जताई बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

ICICI Bank Share Price: विदेशी ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक की स्थिति मजबूत है। ऐसे वक्त जब दूसरे बैंकों के डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच फर्क बढ़ रहा है, आईसीआईसीआई की डिपॉजिट ग्रोथ अच्छी है। इसके अपने प्रतिद्वंद्वी बैंकों के शेयरों के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 10, 2024 पर 5:28 PM
ICICI Bank के शेयर 20% तक भाग सकते हैं, CLSA ने जताई बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद
मैक्वावरी, मॉर्गन स्टेनली और इनक्रेडिट इक्विटीज ने भी आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई थी।

ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। उसने इस स्टॉक का लिए 1,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसका मतलब है कि यह स्टॉक मौजूदा प्राइस से करीब 21 फीसदी तक चढ़ सकता है। सीएलएसए के एनालिस्ट्स का मानना है कि आईसीआईसीआई बैंक ऐसे वक्त डिपॉजिट के लिहाज से मजबूत स्थिति में है, जब बैंकिंग इंडस्ट्री में डिपॉजिट और क्रेडिट ग्रोथ के बीच का फर्क बढ़ रहा है।

डिपॉजिट कॉस्ट ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं

CLSA का यह भी कहना है कि आगे ICICI Bank की डिपॉजिट कॉस्ट ज्यादा बढ़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं। डिपॉजिट कॉस्ट बढ़ने का असर बैंक के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) पर पड़ता है। इसकी वजह यह है कि बैंक को लोन पर मिलने वाले इंटरेस्ट के मुकाबले डिपॉजिट पर ज्यादा इंटरेस्ट चुकाना पड़ता है। एनालिस्ट्स का कहना है कि आने वाली तिमाहियों में ICICI Bank का मार्जिन स्थिर बना रहेगा। अगर आने वाले महीनों में इंटरेस्ट रेट में कमी होती है तो उसका बैंक के NIM पर सिर्फ थोड़े समय के लिए असर दिखेगा। जून तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक का NIM साल दर साल आधार पर 42 बेसिस प्वाइंट्स घटकर 4.36 फीसदी रहा।

इन ब्रोकरेज ने भी जताई है बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें