Coal India Shares: वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही सुस्त रहने के बाद कोल इंडिया ने वित्त वर्ष का समापन धमाकेदार किया और मार्च तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर भी इंट्रा-डे में करीब 3 फीसदी उछल गए। हालांकि ब्रोकरेजेज फर्म के रुझान में इसे लेकर खास बदलाव नहीं आया है। फिलहाल बीएसई पर यह यह 1.56% की बढ़त के साथ 389.80 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर ₹394.95 पर पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अगस्त 2024 को यह ₹544.70 के रिकॉर्ड हाई पर था और इस साल 17 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹349.20 पर था। इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदारी, पांच ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।