Get App

Coal India Share Price: धमाकेदार तिमाही और सस्ता वैल्यूशन, फिर एंट्री के लिए एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे इंतजार?

Coal India: आमतौर पर जिस स्टॉक का वैल्यूएशन सस्ता होता है, उसमें निवेश पर अधिक रिटर्न हासिल करने की गुंजाइश होती है। ऐसा ही एक स्टॉक है कोल इंडिया, जिसका वैल्यूएशन काफी सस्ता है, लेकिन फिर भी एक्सपर्ट्स इसमें अधिक तेजी की गुंजाइश नहीं देख रहे हैं, जानिए ऐसा क्यों? इसमें निवेश के लिए एनालिस्ट्स ने टारगेट प्राइस क्या फिक्स किया है?

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 08, 2025 पर 10:55 AM
Coal India Share Price: धमाकेदार तिमाही और सस्ता वैल्यूशन, फिर एंट्री के लिए एक्सपर्ट्स क्यों कर रहे इंतजार?
Coal India Shares: वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही सुस्त रहने के बाद कोल इंडिया ने वित्त वर्ष का समापन धमाकेदार किया और मार्च तिमाही शानदार रही।

Coal India Shares: वित्त वर्ष 2025 की पहली छमाही सुस्त रहने के बाद कोल इंडिया ने वित्त वर्ष का समापन धमाकेदार किया और मार्च तिमाही शानदार रही। मार्च तिमाही के धमाकेदार नतीजे पर इसके शेयर भी इंट्रा-डे में करीब 3 फीसदी उछल गए। हालांकि ब्रोकरेजेज फर्म के रुझान में इसे लेकर खास बदलाव नहीं आया है। फिलहाल बीएसई पर यह यह 1.56% की बढ़त के साथ 389.80 रुपये के भाव पर है। इंट्रा-डे में यह 2.91% उछलकर ₹394.95 पर पहुंच गया था। एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 26 अगस्त 2024 को यह ₹544.70 के रिकॉर्ड हाई पर था और इस साल 17 फरवरी 2025 को एक साल के निचले स्तर ₹349.20 पर था। इसे कवर करने वाले 24 एनालिस्ट्स में से 17 ने इसे खरीदारी, पांच ने होल्ड और दो ने सेल रेटिंग दी है।

Coal India पर क्या है ब्रोकरेज फर्मों का रुझान?

Citigroup

वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सिटीग्रुप ने कोल इंडिया की न्यूट्रल रेटिंग को बरकरार रखा है लेकिन टारगेट प्राइस को ₹390 से बढ़ाकर ₹395 कर दिया है। सिटी का कहना है कि शेयर पांच साल के औसत वैल्यूशन के आस-पास है और इसमें निचले लेवल पर सपोर्ट दिख रहा लेकिन अपसाइड तेज उछाल के लिए कोई बड़ी वजह दिख नहीं रही है। ब्रोकरेज के मुताबिक ई-ऑक्शन की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं लेकिन कोयले के मौजूदा इंवेंटरी लेवल के चलते सीमित उछाल के ही आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें