Credit Cards

Coal India Stock Outlook: Q3 के मजबूत नतीजों से ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, शेयर 4% उछला

Coal India Stock Outlook: FY24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 16.9 प्रतिशत बढ़कर 9069.19 करोड़ रुपये रहा। कंपनी में दिसंबर 2023 के आखिर तक सरकार की हिस्सेदारी 63.13 प्रतिशत और पब्लिक की 36.87 प्रतिशत थी। कोल इंडिया शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 468.50 रुपये है

अपडेटेड Feb 13, 2024 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
एक साल के अंदर Coal India शेयर 103 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है।

Coal India Stock Outlook: सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया के दिसंबर 2023 तिमाही नतीजे सामने आने के बाद ब्रोकरेज का कंपनी के शेयर (Coal India Share) में भरोसा बढ़ा है। ब्रोकरेज ने शेयर के लिए टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। वित्त वर्ष 2023-24 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कोल इंडिया का कंसोलिडेटेड बेसिस पर शुद्ध मुनाफा 16.9 प्रतिशत बढ़कर 9069.19 करोड़ रुपये रहा। कंसोलिडेटेड बेसिस पर कंपनी की ऑपरेशनल इनकम तिमाही के दौरान बढ़कर 36153.97 करोड़ रुपये हो गई।

इन मजबूत नतीजों को देखकर नुवामा रिसर्च ने Coal India शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखा है और टारगेट प्राइस 500 रुपये से बढ़ाकर 561 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। यह बीएसई पर 12 फरवरी को शेयर के बंद भाव 433.05 रुपये से 29.54 प्रतिशत ज्यादा है। मोतीलाल ओसवाल ने भी ‘बाय’ रेटिंग को बरकरार रखते हुए टारगेट प्राइस 490 रुपये प्रति शेयर कर दिया है। इसी तरह एंटीक स्टॉक ब्रोकिंग ने भी कोल इंडिया के लिए ‘बाय’ कॉल के साथ टारगेट प्राइस 508 रुपये प्रति शेयर सेट किया है।

कोल इंडिया शेयर की चाल


13 फरवरी को कोल इंडिया का शेयर BSE Sensex पर बढ़त के साथ 442.05 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 5.74 प्रतिशत मजबूत होकर 457.95 रुपये के हाई तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 4.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 452.40 रुपये पर सेटल हुआ। एक साल के अंदर शेयर 103 प्रतिशत से ज्यादा मजबूत हुआ है। कोल इंडिया शेयर के लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 468.50 रुपये और 52 सप्ताह का निचला स्तर 207.70 रुपये है। कंपनी में दिसंबर 2023 के आखिर तक सरकार की हिस्सेदारी 63.13 प्रतिशत और पब्लिक की 36.87 प्रतिशत थी। कोल इंडिया का मार्केट कैप वर्तमान में बीएसई पर 2.71 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है।

Bulk Deals: Quant MF ने Apeejay Surrendra Park Hotels में खरीदे ₹183 करोड़ के शेयर, दो और डील्स में खरीदी गई ₹60 करोड़ की इक्विटी

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।