Cochin Shipyard Shares: समुद्री जहाज बनाने वाली कंपनी कोचिन शिपयॉर्ड लिमिटेड (Cochin Shipyard Ltd) के शेयरों में तेजी का सिलसिता गुरुवार 3 नवंबर को भी जारी रही। कोचिन शिपयॉर्ड के शेयर आज दिन के कारोबार के दौरान करीब 5 फीसदी की उछाल के साथ 617.00 रुपये पर पहुंचे, जो इसका पिछले 5 सालों का सबसे ऊंचा स्तर है। सिर्फ पिछले 2 दिनों में ही इसके शेयर में अबतक करीब 12 फीसदी की उछाल आ चुकी है। कोचिन शिपयॉर्ड के शेयरों में यह तेजी ऐसे समय में आई है, जब पिछले 2 दिनों से शेयर बाजार में कमजोरी का माहौल बना है।