Coffee Day Shares: कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर आज कमजोर मार्केट सेंटिमेंट में भी रॉकेट बन गए। इसके शेयरों की खरीदारी इसलिए बढ़ी क्योंकि नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) की चेन्नई बेंच ने एक मामले में कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया है। कंपनी के पक्ष में यह फैसला इसके खिलाफ आईडीबीआई ट्रस्टीशिप की दायर याचिका पर आया है। इस वजह से शेयरों की मांग इतनी बढ़ गई और मार्केट में खरीदार तो रहे लेकिन बेचने वाले नहीं रहे यानी कि शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए। बीएसई पर यह 20 फीसदी की तेजी के साथ 25.64 रुपये के अपर सर्किट पर बंद भी हुआ है। इससे पहले लगातार चार कारोबारी दिनों में इसमें पांच फीसदी का लोअर सर्किट लगा था।
