आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी कोफोर्ज (Coforge) पर ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी भी बढ़ गई। इसके चलते शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कोफोर्ज के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टारगट प्राइस बढ़ाया है। हालांकि रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और अभी भी जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। ब्रोकरेज ने कंपनी की लागत घटाने की स्ट्रैटजी के चलते टारगेट प्राइस बढ़ाया है। इसके चलते बीएसई पर शेयर 2.20 फीसदी उछलकर 5907.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े हैं और दिन के आखिरी में यह 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 5845 रुपये पर बंद हुआ है।