Get App

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 2% से ऊपर चढ़ गया Coforge का शेयर

आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी कोफोर्ज (Coforge) पर ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी भी बढ़ गई। इसके चलते शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कोफोर्ज के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टारगट प्राइस बढ़ाया है। हालांकि रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और अभी भी जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी हुई है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 11, 2023 पर 4:00 PM
ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट प्राइस, फटाक से 2% से ऊपर चढ़ गया Coforge का शेयर
Coforge की अच्छी वित्तीय सेहत के अलावा इसकी लागत घटाने की कोशिशों पर ब्रोकरेज ने इसका टारगेट प्राइस 6250 रुपये से बढ़ाकर 6580 रुपये कर दिया है।

आईटी सर्विसेज मुहैया कराने वाली दिग्गज कंपनी कोफोर्ज (Coforge) पर ब्रोकरेज का भरोसा बढ़ा तो शेयरों की खरीदारी भी बढ़ गई। इसके चलते शेयर 2 फीसदी से अधिक उछल गए। कोफोर्ज के लिए ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने टारगट प्राइस बढ़ाया है। हालांकि रेटिंग में कोई बदलाव नहीं किया है और अभी भी जेफरीज ने इसे खरीदारी की रेटिंग दी हुई है। ब्रोकरेज ने कंपनी की लागत घटाने की स्ट्रैटजी के चलते टारगेट प्राइस बढ़ाया है। इसके चलते बीएसई पर शेयर 2.20 फीसदी उछलकर 5907.00 रुपये पर पहुंच गए। मुनाफावसूली के चलते भाव थोड़े नरम पड़े हैं और दिन के आखिरी में यह 1.12 फीसदी की मजबूती के साथ 5845 रुपये पर बंद हुआ है।

Coforge के लिए अब क्या है टारगेट प्राइस

कंपनी के मैनेजमेंट के मुताबिक दिसंबर तिमाही में मैक्रो स्थिति चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। हालांकि नए प्रोजेक्ट मिल रहे हैं जिससे मार्च तिमाही के बेहतर होने की उम्मीद है। अधिकतर डील बैंकिंग और इंश्योरेंस वर्टिकल्स में हैं। मैनेजमेंट ने जोर देकर कहा कि अभी अगले कैलेंडर वर्ष 2024 के बजट की डिटेल्स स्पष्ट नहीं है लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि डिमांड का माहौल नहीं सुधरता है तो भी वित्त वर्ष 2025 की ग्रोथ वित्त वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुरुप ही होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें