Get App

Colgate Palmolive share price : कमजोर नतीजों के बाद 2% टूटा शेयर, गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने दी 'Sell'कॉल

Colgate Palmolive (India) share price: कंपनी की ऑपरेटिंग रेवेन्यू 4.3 फीसदी घटकर 1433 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में कंपनी की कुल आय 1496.71 करोड़ रुपये रही थी। कोलगेट पामोलिव इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक 11 फीसदी की गिरावट आई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2025 पर 11:13 AM
Colgate Palmolive share price : कमजोर नतीजों के बाद 2% टूटा शेयर, गोल्डमैन सैक्स और सिटी ने दी 'Sell'कॉल
Colgate Palmolive Share Price : नतीजों के बाद, ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर मिली-जुली राय व्यक्त की है। नोमुरा ने शेयर की रेटिंग घटाकर 'Reduce' कर दी है

Colgate Palmolive share  : कोलगेट पामोलिव (इंडिया) के शेयर 23 जुलाई को सुबह के कारोबार में 2 फीसदी से ज्यादा गिरकर 2,320 रुपये पर आ गए। पहली तिमाही के कमजोर नतीजों ने इस स्टॉक पर दबाव बनाया है। 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 11.8 फीसदी की गिरावट के साथ 321 करोड़ रुपये पर रहा है।

पहली तिमाही में कंपनी की नेट बिक्री पिछले साल की पहली तिमाही के 1,486 करोड़ रुपये से 4.4 फीसदी घटकर 1,421 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम भी 4.3 फीसदी घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गई है। जबकि कुल आय पिछले साल की इसी तिमाही के 1,496.71 करोड़ रुपये से घटकर 1,433 करोड़ रुपये रह गई है। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन भी 34 फीसदी से घटकर 31.6 फीसदी रह गया है। इसमें 2.40 फीसदी की गिरावट आई है।

नतीजों के बाद, ब्रोकरेज फर्मों ने इस शेयर पर मिली-जुली राय व्यक्त की है। नोमुरा ने शेयर की रेटिंग घटाकर 'Reduce' कर दी है और इसका लक्ष्य मूल्य 2,350 प्रति शेयर कर दिया है। नोमुरा ने ज़्यादा प्रमोशन और निगेटिव ऑपरेंटिंग लीवरेज के कारण मार्जिन पर दबाव जारी रहने की आशंका जताई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें