Get App

टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹60676 करोड़ बढ़ा, इस बैंक को सबसे ज्यादा फायदा

सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में Reliance Industries Limited पहले स्थान पर कायम रही। मार्केट कैप 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़ गया। रुख के उलट LIC का मार्केट कैप 15306.5 करोड़ रुपये घटकर 5,61,881.17 करोड़ रुपये रह गया।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 17, 2025 पर 12:50 PM
टॉप 10 कंपनियों में से 5 का m-cap ₹60676 करोड़ बढ़ा, इस बैंक को सबसे ज्यादा फायदा
सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़ा।

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 5 के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 60,675.94 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदा भारतीय स्टेट बैंक और HDFC Bank को हुआ। शुक्रवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शेयर बाजार बंद रहे। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 739.87 अंक या 0.92 प्रतिशत चढ़ा। वहीं निफ्टी 268 अंक या 1.10 प्रतिशत के फायदे में रहा।

टॉप 10 कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC Bank, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक (SBI) और इंफोसिस के मार्केट कैप में बढ़ोतरी हुई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), ICICI Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस के मार्केट कैप में गिरावट आई।

5 कंपनियों में से किसे कितना फायदा

सप्ताह के दौरान भारतीय स्टेट बैंक का मार्केट कैप 20,445.82 करोड़ रुपये बढ़कर 7,63,095.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक फायदा SBI को ही हुआ। इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 14,083.51 करोड़ रुपये बढ़कर 15,28,387.09 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 9,887.17 करोड़ रुपये बढ़कर 6,01,310.19 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 8,410.6 करोड़ रुपये बढ़कर 10,68,260.92 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7,848.84 करोड़ रुपये बढ़कर 18,59,023.43 करोड़ रुपये हो गया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें