Market Valuation of Top Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 9 का m-cap ₹2.29 लाख करोड़ बढ़ा, इस सरकारी कंपनी को सबसे ज्यादा फायदा

Top 10 Companies' Market Valuation: सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल घरेलू कंपनी बनी रही। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का मार्केट कैप 10,058.28 करोड़ रुपये बढ़ा

अपडेटेड Dec 01, 2024 पर 11:50 AM
Story continues below Advertisement
पिछले हफ्ते BSE Sensex 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत चढ़ा।

देश की टॉप 10 सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में से 9 का बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 2,29,589.86 करोड़ रुपये बढ़ गया। इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम को सबसे अधिक फायदा हुआ। पिछले हफ्ते बीएसई सेंसेक्स 685.68 अंक या 0.86 प्रतिशत और एनएसई निफ्टी 223.85 अंक या 0.93 प्रतिशत चढ़ा। सप्ताह के दौरान भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की वैल्यूएशन 60,656.72 करोड़ रुपये बढ़कर 6,23,202.02 करोड़ रुपये हो गई।

इसी तरह HDFC Bank का मार्केट कैप 39,513.97 करोड़ रुपये बढ़कर 13,73,932.11 करोड़ रुपये, रिलायंस इंडस्ट्रीज का 35,860.79 करोड़ रुपये बढ़कर 17,48,991.54 करोड़ रुपये, भारती एयरटेल का 32,657.06 करोड़ रुपये बढ़कर 9,26,725.90 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 20,482 करोड़ रुपये बढ़कर 7,48,775.62 करोड़ रुपये, ICICI Bank का 15,858.02 करोड़ रुपये बढ़कर 9,17,724.24 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान यूनिलीवर का 11,947.67 करोड़ रुपये बढ़कर 5,86,516.72 करोड़ रुपये, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज का 10,058.28 करोड़ रुपये बढ़कर 15,46,207.79 करोड़ रुपये और ITC का मार्केट कैप 2,555.35 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,828.28 करोड़ रुपये हो गया।

किस एक कंपनी ने झेला नुकसान


दूसरी ओर इंफोसिस का मार्केट कैप 18,477.5 करोड़ रुपये घटकर 7,71,674.33 करोड़ रुपये रह गया। सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे वैल्यूएबल घरेलू कंपनी बनी रही। इसके बाद TCS, HDFC Bank, भारती एयरटेल, ICICI Bank, इंफोसिस, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय जीवन बीमा निगम, ITC और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा।

दिसंबर में कितने दिन बंद रहने वाला है शेयर बाजार, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

नए सप्ताह में 2 दिसंबर को Rajesh Power Services के शेयर BSE SME पर लिस्ट होंगे। 3 दिसंबर को NSE SME पर C2C Advanced Systems और Rajputana Biodiesel की लिस्टिंग होगी। 4 दिसंबर को NSE SME पर Abha Power and Steel और Apex Ecotech के शेयर लिस्ट होंगे। 5 दिसंबर को NSE SME पर Agarwal Toughened Glass India की लिस्टिंग होगी। 6 दिसंबर को BSE, NSE पर Suraksha Diagnostic और NSE SME पर Ganesh Infraworld के शेयर लिस्ट होने वाले हैं।

Disclaimer: मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।