सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूएबल कंपनियों में से 6 के बाजार पूंजीकरण (Market Cap or m-cap) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 70,325.5 करोड़ रुपये की गिरावट आई। शेयर बाजार में कमजोरी के रुख के बीच सबसे अधिक नुकसान HDFC Bank और ICICI Bank को हुआ। पिछले सप्ताह BSE सेंसेक्स 626.01 अंक या 0.74 प्रतिशत के नुकसान में रहा। टॉप 10 कंपनियों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक (SBI), इंफोसिस और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप बढ़ा। दूसरी ओर HDFC Bank, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), भारती एयरटेल, ICICI Bank, भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) और बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप घटा।