Get App

Dividend Stocks: जून के पहले हफ्ते में डिविडेंड बांट रहीं 27 कंपनियां, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

Dividend Stocks: जून के पहले हफ्ते में TCS, Tata Motors, HDFC AMC समेत 27 कंपनियां डिविडेंड दे रही हैं। साथ ही Coforge स्टॉक स्प्लिट, Shalibhadra और Shilchar बोनस इश्यू और SIS का बायबैक भी तय है। इनका फायदा उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट समेत कुछ अहम चीजों के बारे में जानना जरूरी है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Jun 01, 2025 पर 9:45 PM
Dividend Stocks: जून के पहले हफ्ते में डिविडेंड बांट रहीं 27 कंपनियां, चेक करें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल
टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है।

Dividend Stocks: कई प्रमुख कंपनियां 2 जून 2025 से शुरू हो रहे हफ्ते में डिविडेंड बांटने वाली हैं। वहीं, कुछ कंपनियों में बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट और बायबैक जैसे कॉरपोरेट एक्शन भी दिखेंगे। इनका फायदा उठाने के लिए रिकॉर्ड डेट समेत कई डिटेल के बारे में जानना जरूरी है।

कौन-सी कंपनियां बांट रही हैं डिविडेंड

  • टाटा मोटर्स ने ₹6 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी एक्स-डेट 4 जून तय की गई है। कंपनी की ईवी रणनीति और बेहतर प्रोडक्ट मिक्स इसके मजबूत प्रदर्शन की गवाही देते हैं।
  • TCS भी ₹30 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड इसी दिन देगी। IT क्षेत्र की यह दिग्गज कंपनी लगातार शेयरधारकों को रिटर्न देती रही है।
  • सार्जनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने ₹8.35 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी एक्स-डेट 6 जून है।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें