बायोफार्मा और एपीआई प्लेयर कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में बड़ी ब्लॉक डील हो सकती है। शेयरहोल्डर ओंटारियो इंक कंपनी में अपनी 3.4 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। यह ब्लॉक डील करीब 468.40 करोड़ रुपये की होने की संभावना है, जिसके लिए फ्लोर प्राइस 1320 रुपये प्रति शेयर हो सकता है। CNBC-TV18 को यह जानकारी सूत्रों ने दी है। कॉनकॉर्ड बायोटेक के शेयरों में आज 27 मई को 0.05 फीसदी की मामूली गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 1442.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 15,088 करोड़ रुपये है।