Concord Biotech Stock Price: फार्मा कंपनी कॉनकॉर्ड बायोटेक के निवेशकों के लिए 14 फरवरी का दिन बेहद खराब साबित हुआ। BSE पर शेयर में 20 प्रतिशत की गिरावट आई और 1688 रुपये पर लोअर सर्किट हिट हुआ। कारोबार बंद होने पर शेयर 1693.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 17700 करोड़ रुपये पर आ गया है। एक दिन पहले कॉनकॉर्ड बायोटेक ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए थे। तिमाही के दौरान कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत घटकर लगभग 76 करोड़ रुपये रह गया। एक साल पहले मुनाफा 77.57 करोड़ रुपये था।
