सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जल्द ही नैचुरल गैस (Natural Gas) को GST के दायरे में लाया जा सकता है। पेट्रोलियम और वित्तमंत्रालय के बीच नैचुरल गैस पर 18 फीसदी GST पर सहमति बनी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव फिटमेंट कमेंटी में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक फीड स्टॉक (Feed Stock) होने की वजह से नैचुरल को GST में लाना आसान है। नैचुरल गैस कई प्रोडक्ट के लिए फीड स्टॉक है जिसमें फर्टिलाईज़र, CNG, LPG जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।