Get App

नैचुरल गैस को GST के दायरे में लाने पर बनी सहमति, फिटमेंट कमेंटी में भेजा गया प्रस्ताव!

CNBC-आवाज़ को EXCLUSIVE खबर मिली है कि जीएसटी कौंसिल की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर दो राज्य जो नेचुरल गैस के बड़े उत्पादक हैं उनमें से एक गुजरात ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी है। GST काउंसिल की बैठक अगस्त के आखिर में हो सकती है। इसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 31, 2024 पर 11:32 AM
नैचुरल गैस को GST के दायरे में लाने पर बनी सहमति, फिटमेंट कमेंटी में भेजा गया प्रस्ताव!
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर नेचुरल गैस को GST के दायरे में लाया जाता है तो इससे ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियों को फायदा होगा

सीएनबीसी-आवाज़ को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक जल्द ही नैचुरल गैस (Natural Gas) को GST के दायरे में लाया जा सकता है। पेट्रोलियम और वित्तमंत्रालय के बीच नैचुरल गैस पर 18 फीसदी GST पर सहमति बनी है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रस्ताव फिटमेंट कमेंटी में भेजा गया है। सूत्रों के मुताबिक फीड स्टॉक (Feed Stock) होने की वजह से नैचुरल को GST में लाना आसान है। नैचुरल गैस कई प्रोडक्ट के लिए फीड स्टॉक है जिसमें फर्टिलाईज़र, CNG, LPG जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।

गुजरात ने दी सहमति

नैचुरल गैस को जीएसटी के दायरे में लाने पर बात बनती दिख रही है। CNBC-आवाज़ को EXCLUSIVE खबर मिली है कि जीएसटी कौंसिल की बैठक में ये प्रस्ताव लाया जा सकता है। इस प्रस्ताव पर दो राज्य जो नेचुरल गैस के बड़े उत्पादक हैं उनमें से एक गुजरात ने इस प्रस्ताव पर हामी भर दी। नैचुरल गैस पर राज्य 14-24.5 फीसदी तक VAT वसूलते हैं। VAT से सभी राज्यों को करीब 20000 करोड़ रुपये की आमदनी होती है। GST दर को रेवेन्यू न्यूट्रल रखा जाएगा। आपको बता दें कि GST काउंसिल की बैठक अगस्त के आखिर में हो सकती है। इसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए रखा जा सकता है।

ऑयल एक्सपलोरेशन और प्रोडक्शन कंपनियों को होगा फायदा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें