बुधवार, 9 जुलाई को दलाल स्ट्रीट में एक और साइडवेज कारोबारी सत्र देखने को मिल सकता है। आज बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी 50 और सेंसेक्स सीमित दायरे में रह सकते है। निवेशक नई पोजीशन लेने से पहले नए ट्रिगर्स का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। पिछले सत्र में भारत और अमेरिका के बीच एक मिनी ट्रेड डील होने की उम्मीद के चलते अंतिम घंटे में मुख्य बाजारों में तेजी आई। हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा है कि वाशिंगटन डी.सी. जल्द ही फार्मास्यूटिकल्स पर एक ऐलान करेगा। इस सेक्टर पर शुल्कों की सीमा को बढ़ाकर लगभग 200 फीसदी की जाएगी।