14 जुलाई से शुरू हो रहा नया सप्ताह कॉरपोरेट एक्शंस के लिहाज से काफी दमदार रहने वाला है। नए सप्ताह में 67 कंपनियों की ओर से घोषित डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट है। ज्यादातर कंपनियां बीत चुके वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने वाली हैं, वहीं कुछ मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पहला अंतरिम डिविडेंड बांटने वाली हैं। इसके अलावा 4 कंपनियों के बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट भी रहेगी। इसके साथ ही एक शेयर, स्प्लिट होने वाला है और इसके लिए भी रिकॉर्ड डेट नए शुरू हो रहे हफ्ते में है।