Senco Gold stock : कॉरपोरेट स्कैन में आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़ा सेनको गोल्ड का मैनेजमेंट। फेस्टिवल से पहले घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 2700 डॉलर के करीब दिख रहा है। MCX पर सोने का भाव 76000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। चांदी भी 92000 के पार पहुंच गई है। सोने-चांदी में तेजी का फेस्टिवल में मांग पर कैसा होगा असर इस पर बातचीत करते हुए सेनको गोल्ड के CFO संजय बंका ने कहा कि कंपनी ने 'Sennes Fashion' नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है।
