Get App

Corporate Scan : वित्त वर्ष 2025 में आय में 18-20 फीसदी ग्रोथ का अनुमान, 18 से 20 नए स्टोर जोड़ने का लक्ष्य-Senco Gold

Senco Gold news: कंपनी ने 'Sennes Fashion' नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है। नई सब्सिडियरी का नए कारोबार पर फोकस होगा। इसके जरिए लाइफस्टाइल, लेदर, नॉन-लेदर प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कारोबार नई सब्सिडियरी में आएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 25, 2024 पर 5:07 PM
Corporate Scan : वित्त वर्ष 2025 में आय में 18-20 फीसदी ग्रोथ का अनुमान, 18 से 20 नए स्टोर जोड़ने का लक्ष्य-Senco Gold
कंपनी ने कहा है कि दूसरी तिमाही और दूसरी छमाही में शादी की खरीदारी के लिए तैयारी है। इस वर्ष 18 - 20 फीसदी की दर से ग्रोथ की उम्मीद है

Senco Gold stock : कॉरपोरेट स्कैन में आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़ा सेनको गोल्ड का मैनेजमेंट। फेस्टिवल से पहले घरेलू और इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है। कॉमेक्स पर सोने का भाव 2700 डॉलर के करीब दिख रहा है। MCX पर सोने का भाव 76000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है। चांदी भी 92000 के पार पहुंच गई है। सोने-चांदी में तेजी का फेस्टिवल में मांग पर कैसा होगा असर इस पर बातचीत करते हुए सेनको गोल्ड के CFO संजय बंका ने कहा कि कंपनी ने 'Sennes Fashion' नाम से नई सब्सिडियरी बनाई है।

नई सब्सिडियरी का नए कारोबार पर फोकस होगा। इसके जरिए लाइफस्टाइल, लेदर, नॉन-लेदर प्रोडक्ट बेचे जाएंगे। लैब ग्रोन डायमंड ज्वेलरी कारोबार नई सब्सिडियरी में आएगा। सेनको गोल्ड का गाइडेंस पर बात करते हुए संजय बंका ने कहा कि वित्त वर्ष 2025 में 18-20 फीसदी आय ग्रोथ का अनुमान है। इस अवधि में 18 से 20 नए स्टोर जोड़ने का लक्ष्य है।

Q1 अपडेट

पहली तिमाही में 9 फीसदी की सेल्स ग्रोथ दर्ज की गई है। इसमें निर्यात, ई-कॉमर्स, बी2बी सभी तरीके के होने वाली बिक्री शामिल है। इस अवधि में खुदरा बिक्री में 11 फीसदी की और एसएसएसजी में 4 फीसदी की बढ़त हुई है। अक्षय तृतीया पर पिछले वर्ष की तुलना में 21 फीसदी ज्यादा बिक्री हुई। पिछले वर्ष की तुलना में औसत लेनदेन मूल्य में 12 फीसदी की बढ़त हुई। पहली तिमाही में कंपनी ने 6 नए शोरूम खोले। कुल शोरूम 165 हो गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें