Hexaware Technologies share : फिर से हुई लिस्टिंग के बाद हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज (Hexaware Technologies) ने पहली बार तिमाही नतीजे जारी किए हैं। कैलेंडर ईयर 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन नरम रहा है। आय फ्लैट रही है,जबकि मुनाफे में 5.5 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 303 करोड़ रुपए से बढ़कर 319 करोड़ रुपए रहा है। वही, आय पिछली तिमाही के 3136 करोड़ रुपए से बढ़कर 3154 करोड़ रुपए रही है। मार्जिन 16 फीसदी से बढ़कर 16.3 फीसदी रहा है।
