Crompton Greaves share: क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स के शेयरों में आज 18 नवंबर को 7 फीसदी तक की तेजी देखी गई। यह स्टॉक BSE पर इस समय 3 फीसदी की बढ़त के साथ 382.30 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने FY25 की सितंबर तिमाही में शानदार नतीजे जारी किए हैं। तिमाही के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ा है। इस खबर के बाद आज इसके शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 24574 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 483.65 रुपये और 52-वीक लो 262.10 रुपये है।
