Get App

Crorepati Stocks: स्टील की बढ़ती मांग पर इस ग्रेफाइट कंपनी में निवेश का मौका, करोड़पति बनाने के बाद अब भी है दम

Crorepati Stocks: कैपेसिटी के आधार पर ग्रेफाइट इलेट्रोड्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ समय से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इस महीने अब तक यह करीब 16 फीसदी उछल चुका है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख के निवेश को करोड़पति बना दिया है। अब स्टील की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज का अनुमान है कि इसके कारोबार को इससे सपोर्ट मिलेगा और इसे खरीदने की सलाह दी है

Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Jun 07, 2023 पर 4:42 PM
Crorepati Stocks: स्टील की बढ़ती मांग पर इस ग्रेफाइट कंपनी में निवेश का मौका, करोड़पति बनाने के बाद अब भी है दम
Graphite India का शेयर 10 अगस्त 2001 को महज 3.50 रुपये में मिल रहा था। अब यह 10636 फीसदी ऊपर 375.75 रुपये पर है

Crorepati Stocks: कैपेसिटी के आधार पर ग्रेफाइट इलेट्रोड्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में पिछले कुछ समय से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इस महीने अब तक यह करीब 16 फीसदी उछल चुका है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख के निवेश को करोड़पति बना दिया है। अब स्टील की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज का अनुमान है कि इससे ग्रेफाइट इंडिया के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से इसके शेयर 17 फीसदी उछल सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 372.25 रुपये (Graphite India Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 383.50 रुपये तक पहुंचा था।

22 साल में Graphite India ने बना दिया करोड़पति

ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 10 अगस्त 2001 को महज 3.50 रुपये में मिल रहा था। अब यह 10636 फीसदी ऊपर 372.25 रुपये पर है। इसका मतलब है कि ग्रेफाइट इंडिया के शेयरों ने निवेशकों को 22 साल में करोड़पति बना दिया और एक लाख रुपये का निवेश 1.07 करोड़ रुपये की पूंजी बन गई। पिछले एक साल में शेयरों के चाल की बात करें तो पिछले साल 1 अगस्त 2022 को यह एक साल के हाई 459.80 रुपये पर था। इसके बाद सात महीने में यह 45 फीसदी से अधिक फिसलकर एक साल के निचले स्तर 251.75 रुपये पर आ गया। इस निचले स्तर से अब तक यह 49 फीसदी से अधिक रिकवर हो चुका है और आगे भी अच्छी रिकवरी के आसार हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें