Crorepati Stocks: कैपेसिटी के आधार पर ग्रेफाइट इलेट्रोड्स बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयरों में पिछले कुछ समय से अच्छी खरीदारी दिख रही है। इस महीने अब तक यह करीब 16 फीसदी उछल चुका है। वहीं लॉन्ग टर्म में इसने एक लाख के निवेश को करोड़पति बना दिया है। अब स्टील की बढ़ती मांग को देखते हुए ब्रोकरेज का अनुमान है कि इससे ग्रेफाइट इंडिया के कारोबार को सपोर्ट मिलेगा और इसे खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज के मुताबिक मौजूदा लेवल से इसके शेयर 17 फीसदी उछल सकते हैं। इसके शेयर आज बीएसई पर 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 372.25 रुपये (Graphite India Share Price) पर बंद हुए हैं। हालांकि इंट्रा-डे में यह 383.50 रुपये तक पहुंचा था।
