Get App

Crypto Prices: इन 6 क्रिप्टोकरेंसी की एक दिन में बढ़ गई 184% तक कीमत, Bitcoin आया 45,000 डॉलर के नीचे

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बीते कई दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया और Bitcoin की कीमत 4.62% तक गिर गई

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2022 पर 8:23 PM
Crypto Prices: इन 6 क्रिप्टोकरेंसी की एक दिन में बढ़ गई 184% तक कीमत, Bitcoin आया 45,000 डॉलर के  नीचे
ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट में शुक्रवार को करीब 4.89 फीसदी तक की गिरावट देखी गई

Cryptocurrency Update: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बीते कई दिनों से जारी तेजी पर शुक्रवार को ब्रेक लग गया। ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में शुक्रवार 1 अप्रैल को करीब 4.89 फीसदी तक की गिरावट देखी गई। क्रिप्टो मार्केट पर नजर रखने वाले क्रिप्टो ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म CoinMarketCap के मुताबिक, शुक्रवार को ग्लोबल क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.04 लाख करोड़ डॉलर था।

दुनिया की सबसे पहली और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी, बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत में भी शुक्रवार को 4.62 फीसदी तक की गिरावट आई। खबर लिखते समय Bitcoin के एक यूनिट की कीमत 45,258.93 डॉलर थी। पिछले एक सप्ताह में बिटकॉइन की कीमत 0.97 फीसदी बढ़ी है।

WazirX के ट्रेड डेस्क ने बताया, "47,000 से 48,000 डॉलर तक के लेवल पर कंसॉलिडेशन के बाद बिटकॉइन अब 45,000 डॉलर से नीचे फिसल गया है। ट्रेंडिग वॉल्यूम से पता चलता है हालिया तेजी को देखते हुए निवेशक अब मुनाफावसूली कर रहे हैं। दाम गिरने के बाद अब इसमें मुनाफावसूली रुक सकती है। ऐसे में हमें इसमें जल्द फिर बिकवाली शुरू होने की उम्मीद है। ऊपर की तरफ, Bitcoin के लिए अगला रेजिस्टेंस लेवल 48,600 डॉलर हो सकता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें