Get App

Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद

Cummins India Share Price: कमिंस इंडिया डिमांड आउटलुक को लेकर आशावादी बनी हुई है। वित्त वर्ष 2026 के लिए कैपेक्स FY25 के समान रेंज में रहेगा। बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 33.50 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड May 29, 2025 पर 11:24 PM
Cummins India का शेयर 7% उछला, लगातार चौथे दिन बढ़त में; FY26 में डबल डिजिट में ग्रोथ की उम्मीद
Cummins India का मार्केट कैप 88000 करोड़ रुपये है।

Cummins India Stock Price: कंप्रेसर, पंप और डीजल इं​जन बनाने वाली कमिंस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 3207.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में हैं। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3172.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले ​जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 2596.87 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 2418.92 करोड़ रुपये थी।

शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 529.50 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2024 तिमाही के मुनाफे 538.86 करोड़ रुपये से लगभग 2 प्रतिशत कम है। कंपनी ने निर्यात में लगातार दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर मजबूत वृद्धि दर्ज की। मार्जिन में गिरावट उतनी गंभीर नहीं थी, जितनी का डर था। EBITDA, मार्जिन और शुद्ध मुनाफा सभी पोल अनुमानों से ऊपर आए।

वित्त वर्ष 2025 के आंकड़े

पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में Cummins India का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा 1,999.94 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 1,720.58 करोड़ रुपये था। इनकम 10,837.61 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 9,378.27 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने FY25 के लिए अपने डबल डिजिट के ग्रोथ गाइडेंस को पूरा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें