Cummins India Stock Price: कंप्रेसर, पंप और डीजल इंजन बनाने वाली कमिंस इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 29 मई को दिन में लगभग 8 प्रतिशत तक की तेजी दिखी। बीएसई पर कीमत 3207.05 रुपये के हाई तक चली गई। शेयर लगातार चौथे ट्रेडिंग सेशन में हरे निशान में हैं। कारोबार बंद होने पर शेयर 6.5 प्रतिशत बढ़त के साथ 3172.25 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी ने एक दिन पहले जनवरी-मार्च 2025 तिमाही और वित्त वर्ष 2025 के लिए वित्तीय नतीजे जारी किए थे। मार्च 2025 तिमाही में कंपनी की कुल कंसोलिडेटेड इनकम सालाना आधार पर 7 प्रतिशत बढ़कर 2596.87 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले यह 2418.92 करोड़ रुपये थी।