Get App

ऑलटाइम हाई से 40% गिरा शेयर, अब 2-2 ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, तिमाही नतीजे शानदार

Cummins India Share Price: कमिंस इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाद इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय बदलती दिख रहा है। कई एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने इस स्टॉक की रेटिंग 'Reduce' से बढ़ाकर 'Buy' कर दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,400 प्रति शेयर तय किया है

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Feb 10, 2025 पर 8:20 PM
ऑलटाइम हाई से 40% गिरा शेयर, अब 2-2 ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह, तिमाही नतीजे शानदार
Cummins India Shares: HSBC ने भी कमिंस इंजिया के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है

Cummins India Share Price: कमिंस इंडिया के तीसरी तिमाही के नतीजे बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे। इसके बाद इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज फर्मों की राय बदलती दिख रहा है। कई एनालिस्ट्स ने इस शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने इस स्टॉक की रेटिंग 'Reduce' से बढ़ाकर 'Buy' कर दी है और इसका टारगेट प्राइस ₹3,400 प्रति शेयर तय किया है। यह इस शेयर के मौजूदा भाव, 2,869.65 रुपये से करीब 18.5% अधिक है।

नुवामा का कहना है कि कमिंस इंडिया के शेयर अपने 4,171.90 रुपये के उच्चतम स्तर से करीब 40% तक गिर चुके हैं, लेकिन कंपनी ने मजबूत ऑपरेटिंग मार्जिन और बढ़ती मांग के चलते स्थिरता दिखाई है। इस आधार पर FY25E-27E के दौरान कंपनी की अर्निंग प्रति शेयर (EPS) में 4% ग्रोथ का अनुमान लगाया गया है। वहीं कंपनी की सेल्स में 15% CAGR की ग्रोथ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन में 19% की दर से बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है।

HSBC की राय

HSBC ने भी कमिंस इंजिया के शेयर में खरीदारी की सलाह दी है। हालांकि उसने इस शेयर के लिए अपने टारगेट प्राइस को ₹4,200 से घटाकर ₹3,500 कर दिया है। HSBC ने कहा कि कंपनी की दिसंबर तिमाही की कमाई अनुमानों से बेहतर रही, लेकिन मार्जिन में कुछ कमजोरी देखी गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें