Get App

Currency Check : रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.27 पर हुआ बंद, 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस

Forex Market : स्पॉट USDINR के शॉर्ट टर्म टेक्निकल इंडीकेटर 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर रेजिस्टेंस दिखा रहे है। हाई फ्रीक्वेंसी डेटा भी रुपये में मजबूती के संकेत दे रहे हैं। हालांकि भू-राजनीतिक फैक्टर इसकी बढ़त को सीमित कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 5:27 PM
Currency Check : रुपया 25 पैसे बढ़कर 85.27 पर हुआ बंद, 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर नजर आ रहा रेजिस्टेंस
Dollar Vs Rupee : कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई है। एफआईआई के निवेश ने भी रुपये को सहारा दिया है

Dollar Vs Rupee : भारतीय रुपया आज बुधवार के 85.42 के मुकाबले 15 पैसे बढ़कर 85.27 रुपए प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि दो दिन की गिरावट के बाद आज भारतीय रुपया मजबूत हुआ है। भू-राजनीतिक अनिश्चितता के कारण अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई है। अमेरिकी कारोबारी गतिविधि में मंदी के बीच ICE डॉलर इंडेक्स कमजोर हुआ। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड में भी गिरावट आई है। 10 ईयर बॉन्ड की यील्ड 3 बेसिस प्वाइंट गिरकर 4.35 फीसदी हो गई है।

स्पॉट USDINR के शॉर्ट टर्म टेक्निकल इंडीकेटर 85.03 पर सपोर्ट और 85.70 पर रेजिस्टेंस दिखा रहे है। हाई फ्रीक्वेंसी डेटा भी रुपये में मजबूती के संकेत दे रहे हैं। हालांकि भू-राजनीतिक फैक्टर इसकी बढ़त को सीमित कर सकते हैं।

Market Outlook: Nifty 24300 के नीचे फिसला, Sensex 315 अंक टूटा, आगे कैसी रह सकती है इनकी चाल?

मिरे एसेट शेयरखान के रिसर्च एनालिस्ट अनुज चौधरी का कहना है कि कमजोर अमेरिकी डॉलर और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के कारण भारतीय रुपये में तेजी आई है। एफआईआई के निवेश ने भी रुपये को सहारा दिया है। हालांकि, कमजोर घरेलू शेयर बाजारों ने तेज बढ़त को रोक दिया। अमेरिकी डेटा मिला-जुला रहा। अमेरिका का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई पूर्वानुमान से ऊपर रहा जबकि सर्विसेज पीएमआई पूर्वानुमान से कम रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें