Dollar Vs Rupee : बुधवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 12 पैसे बढ़कर 86.44 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ है। जबकि मंगलवार को यह 86.56 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। मिरे एसेट शेयरखान में अनुसंधान विश्लेषक अनुज चौधरी का कहना है कि मजबूत घरेलू शेयर बाजार और कमजोर अमेरिकी डॉलर के कारण आज भारतीय रुपया लगातार चौथे कारोबारी सत्र में मजबूत हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट और एफआईआई की खरीदारी ने भी रुपये को सपोर्ट दिया है। जर्मनी द्वारा डिफेंस और बुनियादी ढांचे पर खर्च बढ़ाने के लिए मतदान किए जाने से यूरो में मजबूती के कारण बुधवार को अमेरिकी डॉलर में गिरावट आई। हालांकि, अमेरिका से आर्थिक आंकड़े पूर्वानुमान से बेहतर रहे। बैंक ऑफ जापान ने उम्मीदों के मुताबिक अपनी मौद्रिक नीति में कोई बदलाव नहीं किया है।