रेलिगेयर एंटरप्राइजेज (आरईएल) और इसके सबसे बड़े शेयरहोल्डर की लड़ाई अब छुपी नहीं रह गई है। दरअसल, बर्मन फैमिली की कोशिश कंपनी का नियंत्रण हासिल करने की है। बर्मन परिवार देश के बहुत पुराने औद्योगिक घरानों में शामिल है। इसकी कंपनी और ब्रांड डाबर की पहचान घर-घर में है। यह परिवार 100 साल से ज्यादा समय से बिजनेस में है। आरईएल पर नियंत्रण की डाबर की कोशिश का विरोध कंपनी का मैनेजमेंट इस आधार पर कर रहा है कि बर्मन परिवार को फाइनेंशियल कंपनी चलाने का अनुभव नहीं है। आइए इस पूरे मामले को समझने की कोशिश करते हैं।
