टैरिफ वॉर गहराने की आशंका से बाजार में हाहाकार मचा रहा। आईटी, मेटल, ऑटो, तेल-गैस, बैंकिंग, रियल्टी इंडेक्स सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली। बाजार की इस गिरावट से आज एफएमसीजी सेक्टर भी अछूता नहीं रहा। मएफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया (Dabur India) का शेयर आज 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ।