वर्तमान अनिश्चिचता भरे महौल में भारतीय बाजार दुनिया को दूसरे बाजारों की तुलना में निवेश और ग्रोथ के ज्यादा अच्छे अवसर दे रहा है। ये बातें Right Horizons PMS के अनिल रेगो ने मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में कही हैं। फाइनेंशियल मार्केट में निवेश का 3 दशकों से ज्यादा का अनुभव रखने वाले अनिल रेगो का मानना है कि डिलीवरेज्ड कॉर्पोरेट सेक्टर और वेल-कैपिटलाइज्ड और मुनाफे वाला बैंकिंग सेक्टर देश में टिकाऊ इकोनॉमिक रिकवरी के लिए शुभ संकेत है। हालांकि 5 ऐसे फैक्टर हैं जो बाजार के लिए लगातार जोखिम बनाए रख सकते हैं। इसमें महंगाई, ब्याज दरों में बढ़ोतरी, मांग में मंदी या कमजोर त्योहारी मांग, कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव और दुनिया भर की बड़ी इकोनॉमीज में संभावित मंदी का डर जैसे फैक्टर शामिल हैं।