Daily Voice : लंबी मंदी के बाद पावर सेक्टर ने फिर से तेजी पकड़ना शुरु किया है। कुछ पावर शेयरों ने हाल में अच्छा प्रदर्शन किया भी है। लेकिन आगे हमें इस सेक्टर में कई शेयर जोरदार तेजी पकड़ते दिखेंगे। ये बातें मनीकंट्रोल के साथ एक साक्षात्कार में फ्रैंकलिन टेम्पलटन एसेट मैनेजमेंट ( Franklin Templeton Asset Management (India) के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट और पोर्टफोलियो मैनेजर अजय अर्गल (Ajay Argal) ने कही हैं। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि जेनरेटिव-एआई, न्यू एनर्जी और डिजिटल स्पेस में नए अवसर उभर रहे हैं जिनका फायदा उठाने की जरूरत है।