ग्रीन पोर्टफोलियो के को-फाउंडर और स्मॉलकेस मैनेजर दिवम शर्मा ने मनीकंट्रोल को दिए साक्षात्कार में कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं है कि दिसंबर की नीति बैठक में आरबीआई ब्याज दरों में कटौती करेगा क्योंकि खाने-पीने की महंगाई लगातार उंचे स्तर पर बनी हुई है। उनके मुताबिक फरवरी की बैठक आरबीआई दरों में कटौती कर सकता है।
