Daily Voice : घटते मार्जिन से लेकर महंगाई और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की तरफ से दरों में बढ़ोतरी जैसे कारणों के चलते बैंक शेयरों की हालत खराब रही है। फिर भी, कुछ मार्केट एनालिस्ट बैंकिंग शेयरों को लेकर बुलिश बने हुए हैं। आशिका ग्लोबल फ़ैमिली ऑफ़िस सर्विसेज़ के को-फाउंडर अमित जैन ऐसे ही एक आशावादी एनालिस्टों में से एक हैं। अमित सरकारी बैंकों को लेकर ज्यादा उत्साहित हैं। उनका मानना है कि पीएसयू बैंक मध्यम से लंबी अवधि में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे। वर्तमान में पीएसयू बैंकों का वैल्यूएशन काफी सस्ता है है आगे ये वैल्यूएशन के मोर्चे पर निजी बैंकों का मुकाबला करते दिखेंगे।