टाटा म्यूचुअल फंड के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर राहुल सिंह ने बाजार और इकोनॉमी की आगे की दशा और दिशा पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि जून तिमाही के नतीजे काफी हद तक उम्मीद के मुताबिक ही रहे हैं। तमाम मोर्चे पर बैंकों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। आरबीआई द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद अब बैंकिंग स्टॉक काफी अच्छे स्थिति में नजर आ रहे हैं।
