Get App

Daily Voice: आने वाली तिमाहियों में बैंकों में दिख सकती है डबल डिजिट ग्रोथ- हेमंत कानावाला कोटक महिंद्रा लाइफ

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के हेमंत कनावाला ने मनीकंट्रोल से कहा कि FY23 की तुलना में बैंकों के लिए FY24 क्रेडिट ग्रोथ धीमी रहने की उम्मीद है। फिर भी ये लगभग 13 प्रतिशत पर रहने की संभावना है। वित्त वर्ष 24 में पूरे साल वित्त वर्ष 23 की तुलना में मार्जिन स्थिर और क्रेडिट लागत भी अनुकूल रहने की उम्मीद है

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड May 08, 2023 पर 5:09 PM
Daily Voice: आने वाली तिमाहियों में बैंकों में दिख सकती है डबल डिजिट ग्रोथ- हेमंत कानावाला कोटक महिंद्रा लाइफ
फंड मैनेजमेंट इंडस्ट्री में 15 से अधिक वर्षों के अनुभवी हेमंत कानावाला का कहना है कि दूसरी छमाही में खपत सेक्टर में तेजी देखने को मिल सकती है

कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड इक्विटी हेमंत कनावाला ने मनीकंट्रोल को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "बैंकों के लिए, FY24 क्रेडिट ग्रोथ FY23 की तुलना में धीमी रहने की उम्मीद है, लेकिन अभी भी ये लगभग 13 प्रतिशत पर रहने की संभावना है।" उनका मानना ​​है कि वित्त वर्ष 24 में पूरे साल वित्त वर्ष 23 की तुलना में मार्जिन स्थिर रहना चाहिए। इसके अलावा क्रेडिट लागत भी अनुकूल रहने की उम्मीद है। इसलिए उन्होंने आगे कहा कि आने वाली तिमाहियों में बैंक अर्निंग में डबल डिजिट में वृद्धि दिखा सकते हैं।

उनका मानना ​​है कि यदि अमेरिकी डॉलर उच्च वित्तीय घाटे और मुद्रास्फीति के कारण दबाव में आ सकता है, तो सभी जोखिम वाले एसेट्स जैसे एमर्जिंग मार्केट इक्विटी, डेट और सोना अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

भारत के दृष्टिकोण से फंड मैनेजमेंट इंडस्ट्री में 15 से अधिक वर्षों के अनुभव वाले कानावाला का कहना है कि 18 महीने के कंसोलिडेशन और दीर्घकालिक औसत के साथ वैल्यूएशन कन्वर्जिंग के बाद इक्विटी आकर्षक लग रहे हैं।

प्रश्न: वे कौन से सेक्टर हैं जो आगे चलकर विशाल अल्फा उत्पन्न कर सकते हैं?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें