Daily Voice : इटस कैपिटल एडवाइजर्स (Itus Capital Advisors) के संस्थापक और फंड मैनेजर नवीन चंद्रमोहन का कहना है कि है कि मौजूदा सरकार 2024 का आम चुनाव जीत सकती है। मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले मौजूदा सरकार के लिए किसी भी जोखिम के चलते 2024 के मध्य के आसपास बाजार में वोलैटिलिटी हो सकती है।