Daily Voice : श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी (Shriram Asset Management Company) के सीनियर फंड मैनेजर दीपक रामाराजू (Deepak Ramaraj) कहते हैं, लंबी अवधि के निवेश नजरिए से भारत काफी आकर्षक नजर आ रहा है। उनका का कहना है कि जब तक अमेरिका में महंगाई के रुझान और इंटरेस्ट रेट साइकिल में स्थिरता पर और स्पष्टता नहीं आ जाती तब तक भारतीय बाजार में कंसोलीडेशन जारी रहेगा। ऐतिहासिक रूप से देखें तो ब्याज दरों में बढ़त के चक्र के समाप्त होने से पहले इक्विटी बाजार एक सीमित दायरे में काफी वोलेटाइल रहते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि निकट की अवधि में बाजार एक दायरे में कारोबार करता रहेगा। साथ ही ये वोलेटाइल भी रहेगा।