Get App

Daily Voice : डिफेंस शेयरों में अगले कई सालों तक रहेगी तेजी, मिल सकते हैं बड़े रिटर्न - ट्रस्ट एमएफ के संदीप बागला

Daily Voice: ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के संदीप बागला को उम्मीद है कि देश में ग्रोथ रफ्तार पकड़ेगी। खासकर वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में हमें इकोनॉमी तेजी पकड़ती नजर आएगी। भारत को इस साल तेज गति से विकास करना चाहिए। इस साल हमारी ग्रोथ रेट 6 फीसदी से थोड़ा अधिक हो सकती है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड May 14, 2025 पर 11:27 AM
Daily Voice : डिफेंस शेयरों में अगले कई सालों तक रहेगी तेजी, मिल सकते हैं बड़े रिटर्न - ट्रस्ट एमएफ के संदीप बागला
Daily Voice : संदीप ने कहा कि ग्लोबल ग्रोथ की संभावनाओं से जुड़ी अनिश्चितताओं को देखते हुए वे आईटी सेक्टर को लेकर सतर्क हैं और इस सेक्टर पर अंडरवेट हैं

Market outlook : ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के संदीप बागला का कहना है कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव के साथ ही आगे आने वाले सालों में रक्षा खर्च में भारी बढ़ोतरी की संभावना है। उनका मानना है कि डिफेंस शेयरों में आगे कई सालों तक तेजी कायम रह सकती है। उनके मुताबिक यह एक ऐसा सेक्टर है जो जिसमें आगे लॉन्ग टर्म में बड़े निवेश रिटर्न मिल सकते हैं। उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में महंगाई में कमी आएगी और बारिश भी सामान्य रहेगी। इसके चलते आर्थिक विकास और कॉर्पोरेट अर्निंग्स में बढ़त देखने को मिलेगी। ट्रस्ट म्यूचुअल फंड के सीईओ संदीप ने मनीकंट्रोल को दिए गए इंटरव्यू में कहा कि अर्निंग्स ग्रोथ के मामले में कुछ तिमाहियों के बाद तस्वीर बेहतर होने की उम्मीद है।

अगर स्थिति और खराब होती है तो क्या आपको रुपये में और कमजोरी आने की आशंका है?

इस सवाल के जवाब में संदीप बागला ने कहा कि ग्लोबल इकोनॉमी की स्थिति काफी अनिश्चित है। अमेरिका में मंदी और महंगाई का डर है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसे महंगाई जनित मंदी कहा जा सकता है। महंगाई जनित मंदी के लिए क्या नीति होनी चाहिए यह साफ नहीं है। क्योंकि ब्याज दरों में कटौती से महंगाई बढ़ेगी और ब्याज दरों में बढ़त से ग्रोथ की संभावनाओं को नुकसान पहुंच सकता है। इस बात की पूरी संभावना है कि ग्लोबल करेंसीज में भारी वोलैटिलिटी आएगी और भारतीय रुपया भी इसकी चपेट में आ सकता है। अगर सीमा पर तनाव जारी रहा तो इस बात की पूरी संभावना है कि रुपया कमजोर पड़ सकता है।

अब तक आए कंपनियों के नतीजों को देखते हुए अर्निंग सीजन पर आपकी क्या राय है ? क्या आपको वित्त वर्ष 2026 की अर्निंग ग्रोथ को लेकर कोई बड़ा जोखिम नजर आता है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें