Get App

Daily Voice: बाजार में बड़ा करेक्शन आया तो इनवेस्टमेंट मैनेजर इन 3 सेक्टर में कर सकते हैं निवेश

Daily Voice: Ashika Global Family Office Service के Amit Jain ने मनीकंट्रोल को दिये एक साक्षात्कार में कहा कि अगर कोई ग्लोबल करेक्शन होता है, तो मैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हांगकांग टेक सेक्टर के लिस्टेड ईटीएफ में 20 प्रतिशत पैसा लगाऊंगा। जबकि बाकी 80 प्रतिशत पैसा भारतीय बैंकिंग, एफएमसीजी और स्पेशल केमिकल थीम्स में लगाऊंगा

Edited By: Sunil Guptaअपडेटेड Apr 17, 2024 पर 11:51 AM
Daily Voice: बाजार में बड़ा करेक्शन आया तो इनवेस्टमेंट मैनेजर इन 3 सेक्टर में कर सकते हैं निवेश
Infosys पर अमित जैन ने कहा कि मैं 18 अप्रैल को इंफोसिस द्वारा दिए जाने वाले गाइडेंस पर उत्सुकता से नजर रख रहा हूं। अपने शिखर से 15 प्रतिशत की गिरावट के बाद Infosys का शेयर 1,400 रुपये पर अच्छा लग रहा है

Daily Voice: आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज (Ashika Global Family Office Service) के सह-संस्थापक अमित जैन (Amit Jain) ने कहा कि हाल के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद अगर इजरायल ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो गहरे करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग में 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन ने कहा, झटके न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के बाजारों में महसूस किए जाएंगे। कम से कम अल्पावधि के लिए महसूस होंगे। उनके पास ऐसे करेक्शन के लिए एक प्लान है। अगर कोई ग्लोबल करेक्शन होता है, तो "मैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हांगकांग टेक सेक्टर के लिस्टेड ईटीएफ में 20 प्रतिशत पैसा लगाऊंगा। बाकी 80 प्रतिशत पैसा भारतीय बैंकिंग, एफएमसीजी और स्पेशल केमिकल थीम्स में लगाऊंगा।" जैन ने मनीकंट्रोल को दिये एक साक्षात्कार में ऐसा कहा।

क्या ईरान-इजरायल संघर्ष से अल्पावधि में बाजार में बड़ा करेक्शन आ सकता है?

पिछले सप्ताहांत ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक मिसाइलों से हमला किया था। ये पिछले 40 वर्षों में इजरायल पर ईरान के सबसे बड़े हमलों में से एक था। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। इजरायल को जानते हुए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि अगले 10 दिनों के भीतर इजरायल दोगुनी ताकत से ईरान पर जवाबी हमला करेगा।

हालांकि अमेरिका और जी-7 देश इजरायल को इस हमले को टालने की सलाह दे रहे हैं क्योंकि ईरान के हमले में शायद ही कोई हताहत हुआ हो। लेकिन अगर इजरायल द्वारा हमला होता है तो इससे न सिर्फ भारतीय शेयर बाजार को झटका लग सकता है, बल्कि कम से कम शार्ट टर्म के लिए ग्लोबल मार्केट को झटका लग सकता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें