Daily Voice: आशिका ग्लोबल फैमिली ऑफिस सर्विसेज (Ashika Global Family Office Service) के सह-संस्थापक अमित जैन (Amit Jain) ने कहा कि हाल के ड्रोन और मिसाइल हमले के बाद अगर इजरायल ईरान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करता है तो गहरे करेक्शन से इनकार नहीं किया जा सकता है। भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा उद्योग में 18 साल का अनुभव रखने वाले जैन ने कहा, झटके न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर के बाजारों में महसूस किए जाएंगे। कम से कम अल्पावधि के लिए महसूस होंगे। उनके पास ऐसे करेक्शन के लिए एक प्लान है। अगर कोई ग्लोबल करेक्शन होता है, तो "मैं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर हांगकांग टेक सेक्टर के लिस्टेड ईटीएफ में 20 प्रतिशत पैसा लगाऊंगा। बाकी 80 प्रतिशत पैसा भारतीय बैंकिंग, एफएमसीजी और स्पेशल केमिकल थीम्स में लगाऊंगा।" जैन ने मनीकंट्रोल को दिये एक साक्षात्कार में ऐसा कहा।