Daily Voice : शॉर्ट टर्म की उठापटक को करें नजरअंदाज, फाइनेंशियल, सीमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर शेयरों पर लगाएं दांव

Daily Voice : नीरज का कहना है कि भारत की प्रति व्यक्ति आय में बढ़त हो रही है। प्रति व्यक्ति आय में बढ़त के साथ ही लोगों के शौकिया या गैर जरूरी खर्चों में भी बढ़त होगी। ऐसे में आगे हमें कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। सेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से स्टॉक चुनते समय चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही फोकस करें। नीरज ने बताया कि वे आभूषण और परिधान जैसे सेक्टरों पर भी बुलिश नजरिया रखते हैं

अपडेटेड Oct 27, 2023 पर 1:57 PM
Story continues below Advertisement
Daily Voice : फंड मैनेजमेंट और माइक्रो इकोनॉमिक्स का 20 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले नीरज कुमार को घरेलू इकोनॉमी पर आधारित थीम जैसे बैंकिग और फाइनेंशियल, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स और और इंडस्ट्रियल शेयर अच्छे लग रहे हैं

Daily Voice : इस समय इक्विटी बाजारों के लिए यूएस बॉन्ड यील्ड में बढ़त, बढ़ता जियोपोलिटिकल तनाव, कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें, अगले 12 महीनों में राजनीतिक रूप से भारी कैलेंडर बड़े जोखिम है। राजनीतिक घटनाएं थोड़े समय के लिए बाजार पर अपना असर डालती हैं। अगर बाजार में किसी सरप्राइज राजनैतिक उलटफेर के कारण गिरावट आती है तो इस गिरावट में मध्यम से लंबी अवधि के नजरिए से क्वालिटी शेयरों में खऱीदारी करनी चाहिए। ये बातें फ्यूचर जेनराली इंडिया लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (Future Generali India Life Insurance Company) के मुख्य निवेश अधिकारी नीरज कुमार (Niraj Kumar) ने मनीकंट्रोल के सात एक साक्षात्कार में कही हैं।

बाजार इस समय अपने रिकॉर्ड हाई से 6 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है। लेकिन नीरज का सुझाव है कि निवेशक शॉर्ट टर्म उतार-चढ़ाव को नजरअंदाज करें और उन कंपनियों पर फोकस बनाए रखें जिनकी अर्निंग और रिटर्न रेशियो बेहतर है। इस गिरावट को अपने इक्विटी पोर्टफोलियो में अच्छे शेयरों को शामिल करने के मौके के रूप में इस्तेमाल करें।

फंड मैनेजमेंट और माइक्रो इकोनॉमिक्स का 20 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले नीरज कुमार को घरेलू इकोनॉमी पर आधारित थीम जैसे बैंकिग और फाइनेंशियल, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर, कैपिटल गुड्स और और इंडस्ट्रियल शेयर अच्छे लग रहे हैं। वहीं, उनकी एक्सपोर्ट पर आधारित सेक्टर्स जैसे आईटी और कमोडिटी से सावधान रहने की सलाह है।


नीरज का मानना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत गति से आगे लबढ़ती रहेगी। हमारी आर्थिक बुनियाद मजबूत है। स्वदेशीकरण, सप्लाई चेन की डी-रिस्किंग, चीन+1 रणनीति से हमारी इकोनॉमी को फायदा होगा। आगे भारत में कैपेक्स साइकिल में तेज बढ़त की संभावना है। ऐसे में बैंकिंग और फाइनेंशियल, सीमेंट, इंफ्रा, कैपिटल गुड्स और इंडस्ट्री जैसे सेक्टर को फायदा होगा। निवेशकों को इन सेक्टर के शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में जगह देनी चाहिए।

F&O Manual : भारतीय बाजार में तेजी लौटी, निफ्टी में दिख रही शॉर्ट कवरिंग

नीरज का कहना है कि भारत की प्रति व्यक्ति आय में बढ़त हो रही है। प्रति व्यक्ति आय में बढ़त के साथ ही लोगों के शौकिया या गैर जरूरी खर्चों में भी बढ़त होगी। ऐसे में आगे हमें कंज्यूमर डिस्क्रीशनरी सेक्टर के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है। सेकिन शॉर्ट टर्म के नजरिए से स्टॉक चुनते समय चुनिंदा क्वालिटी शेयरों पर ही फोकस करें। नीरज ने बताया कि वे आभूषण और परिधान जैसे सेक्टरों पर भी बुलिश नजरिया रखते हैं। इन सेक्टर्स में ग्रोथ की संभावनाएं बहुत बड़ी हैं। इन सेक्टरों वैल्यूशन अभी महंगा लग सकता है। लेकिन कमाई में लगातार बढ़त की संभावना और हाई रिटर्न रेशियो इस वैल्यूएशन को उचित ठहराती हैं।

नीरज को ऑटोमोबाइल शेयर भी पसंद है। उनकी राय है कि आगे इस सेक्टर की हम मांग में सुधार होगा। साथ की सेक्टर को प्रीमियमाइजेशन की स्टोरी से फायदा होगा। हालांकि इनकी कंज्यूमर ड्यूरेबल सेक्टर से सतर्क रहने की सलाह है। नीरज का मानना है कि मांग में मजबूती के बावजूद इस सेक्टर में प्रतिस्पर्धा काफी बढ़ गई है। नए खिलाड़ी बाज़ार में व्यवधान डाल रहे हैं, जिसके कारण निकट अवधि में ड्यूरेबल सेक्टर के मुनाफे पर दबाव देखने को मिल सकता है।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।