IIFL Securities के आर वेंकटरमण ने मनीकंट्रोल के साथ देश की इकोनॉमी और बाजार पर एक लंबी बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने कहा कि आने वाले तिमाहियों में बैंकिंग सेक्टर का प्रदर्शन शानदार रहेगा। इस समय बैंकों की बैलेंसशीट कोविड-पूर्व लेवल से भी मजबूत नजर आ रही है। बैकों की कॉर्पोरेट बैलेंसशीट में जबरदस्त मजबूती आई है। इनकी क्रेडिट ग्रोथ में तेजी बढ़ती दिख रही है। इसके अलावा बैंकों के ग्रॉस एनपीए में भी गिरावट देखने को मिली है, इसके कारण बैंक लगातार अपनी प्रोविजनिंग में कटौती कर रहे हैं। यह सब ऐसे फैक्टर हैं जो आगे बैंकिंग सेक्टर को जबरदस्त मजबूती देंगे।