आईटी इंडस्ट्री में एट्रीशन (नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या) की दर काफी हाई लेवल पर पहुंच गई है। जब एट्रीशन की रेट में गिरावट आनी शुरू होगी तभी हमें अधिकांश आईटी कंपनियों की मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। अब तक आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन में काफी करेक्शन हुआ है। आगे नैस्डैक में रिकवरी के साथ ही इस साल आईटी इंडेक्स हमें आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा। ये बातें बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स के को-फाउंडर बसंत माहेश्वरी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं।