Get App

Daily Voice: IT इस साल करेगा आउटपरफॉर्म, PSU बैंक शेयर निवेश नहीं ट्रेडिंग के लिए लग रहे अच्छे

कुछ समय से ऊर्जा और लॉजिस्टिक्स की लागत में लगातार हो रही बढ़ोतरी इस सेक्टर के लिए सबसे बड़ी परेशानी थी। लेकिन अब इस लागत में कुछ गिरावट आई है। सरकार द्वारा इंफ्रा पर बड़े खर्च के ऐलान से इस बात की उम्मीद है कि आगे सीमेंट की मांग में इजाफा हो सकता है

Sunil Matkarअपडेटेड Feb 07, 2023 पर 6:11 PM
Daily Voice: IT इस साल करेगा आउटपरफॉर्म, PSU बैंक शेयर निवेश नहीं ट्रेडिंग के लिए लग रहे अच्छे
बसंत माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए महंगाई पर यूएस फेड की कमेंट्री बड़े ट्रिगर का काम करेगी

आईटी इंडस्ट्री में एट्रीशन (नौकरी छोड़कर जाने वालों की संख्या) की दर काफी हाई लेवल पर पहुंच गई है। जब एट्रीशन की रेट में गिरावट आनी शुरू होगी तभी हमें अधिकांश आईटी कंपनियों की मार्जिन में सुधार देखने को मिलेगा। अब तक आईटी कंपनियों के वैल्यूएशन में काफी करेक्शन हुआ है। आगे नैस्डैक में रिकवरी के साथ ही इस साल आईटी इंडेक्स हमें आउटपरफॉर्म करता नजर आएगा। ये बातें बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर्स के को-फाउंडर बसंत माहेश्वरी ने मनीकंट्रोल के साथ हुई बातचीत में कही हैं।

बाजार पर बात करते हुए बसंत माहेश्वरी ने कहा कि भारतीय बाजार के लिए महंगाई पर यूएस फेड की कमेंट्री बड़े ट्रिगर का काम करेगी। बाजार की नजर इस बात पर लगी हुई हैं कि अमेरिका में ब्याज दरों की बढ़ोतरी का दौर कब थमेगा। बसंत माहेश्वरी का मानना है कि अगले कुछ महीनों में यूएस फेड मौद्रिक नीतियों में नरमी का रुख अपनाता नजर आ सकता है।

सरकारी बैंक ट्रेडिंग के नजरिए से ज्यादा बेहतर

स्टॉक मार्केट का 22 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाले महेश्वरी का मानना है कि सरकारी बैंक इस समय निवेश के नजरिए से तो नहीं लेकिन ट्रेडिंग के नजरिए से ज्यादा बेहतर नजर आ रहे हैं। आईटी शेयरों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका की सभी परेशानियों के बावजूद भारतीय आईट कंपनियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। क्लाउड माइग्रेशन, ऑटोमेशन और आर्टिफिशयल इंटेलीजेंस अगले कुछ दशकों में ट्रेंड में रहेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें