Get App

Daily Voice : लैडरअप के राघवेंद्र नाथ को माइक्रोफाइनेंस में दिख रही ग्रोथ की उम्मीद, जानिए और कहां है इनकी नजर

Daily Voice : 29 साल से ज्यादा का कॉर्पोरेट और कैपिटल मार्केट अनुभव रखने वाले राघवेंद्र नाथ का कहना है कि वर्तमान महंगाई और ग्रोथ आउटलुक को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईटी सेक्टर में दूसरी छमाही में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। ऐसा नहीं लगता है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक या यूएस फेड निकट भविष्य में अपने रुख में कोई बदलाव करेंगे। इनके रुख में कोई बदलाव न होने पर आईटी पर दबाव कायम रहेगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 16, 2023 पर 12:38 PM
Daily Voice : लैडरअप के राघवेंद्र नाथ को माइक्रोफाइनेंस में दिख रही ग्रोथ की उम्मीद, जानिए और कहां है इनकी नजर
Daily Voice : राघवेंद्र नाथ का कहना है कि कच्चे तेल की बढ़ती कीमतें। बढ़ता जियोपॉलिटिकल तनाव बाजार के लिए तत्काल जोखिम बने हुए हैं

Daily Voice : लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट (Ladderup Wealth Management) के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ को उम्मीद है कि हमारे देश के आकार और डेमोग्राफी को देखते हुए, माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में जोरदार तेजी की संभावना है। ये सेक्टर भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा नजर आ रहा है। पिछले कुछ सालों में माइक्रोफाइनांस इंडस्ट्री काफी बड़ी हो गई है। इस सेक्टर में कुछ कंपनियां बहुत अच्छा कर रही हैं। माइक्रोफाइनेंस सेक्टर दो दशकों से ज्यादा समय से अस्तित्व में है। अब इस सेक्टर ने स्टेबिलिटी हासिल कर ली है। इसके साथ ही अब तक हुआ तकनीकी विकास भी बेहतर क्रेडिट वैल्यूएशन और कलेक्शन में योगदान कर रहा है। आगे इस सेक्टर में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

आईटी सेक्टर से कोई बड़ी उम्मीद नहीं

29 साल से ज्यादा का कॉर्पोरेट और कैपिटल मार्केट अनुभव रखने वाले राघवेंद्र नाथ का कहना है कि वर्तमान महंगाई और ग्रोथ आउटलुक को ध्यान में रखते हुए उन्हें आईटी सेक्टर में दूसरी छमाही में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद नहीं है। ऐसा नहीं लगता है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक या यूएस फेड निकट भविष्य में अपने रुख में कोई बदलाव करेंगे। इनके रुख में कोई बदलाव न होने पर आईटी पर दबाव कायम रहेगा।

महंगाई से अर्थव्यवस्था के लिए बहुत बड़ा खतरा नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें