Daily Voice : लैडरअप वेल्थ मैनेजमेंट (Ladderup Wealth Management) के मैनेजिंग डायरेक्टर राघवेंद्र नाथ को उम्मीद है कि हमारे देश के आकार और डेमोग्राफी को देखते हुए, माइक्रोफाइनेंस सेक्टर में जोरदार तेजी की संभावना है। ये सेक्टर भविष्य को ध्यान में रखकर निवेश करने वाले निवेशकों के लिए एक बहुत अच्छा नजर आ रहा है। पिछले कुछ सालों में माइक्रोफाइनांस इंडस्ट्री काफी बड़ी हो गई है। इस सेक्टर में कुछ कंपनियां बहुत अच्छा कर रही हैं। माइक्रोफाइनेंस सेक्टर दो दशकों से ज्यादा समय से अस्तित्व में है। अब इस सेक्टर ने स्टेबिलिटी हासिल कर ली है। इसके साथ ही अब तक हुआ तकनीकी विकास भी बेहतर क्रेडिट वैल्यूएशन और कलेक्शन में योगदान कर रहा है। आगे इस सेक्टर में जोरदार ग्रोथ देखने को मिल सकती है।
