Get App

Daily Voice : बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं, मिड और स्मॉल कैप में नजर आ रहे निवेश के मौके : संतोष जोसेफ

एक निवेशक के नजरिए से कहें तो हमारा साफ संदेश है कि आपको इस तूफान से गुजरना ही होगा। तुफान के गुजरने का इंतजार करें

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2022 पर 11:14 AM
Daily Voice : बाजार अभी भी मुश्किलों से बाहर नहीं, मिड और स्मॉल कैप में नजर आ रहे निवेश के मौके : संतोष जोसेफ
जब तक आपको बाजार में हाल के हाई या लो से किसी भी तरफ निर्णायक ब्रेकआउट देखने को नहीं मिलता, तब तक ये कहना बहुत मुश्किल है कि बाजार अब किधर की तरफ रुख करेगा

Germinate Investor Services LLP के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर संतोष जोसेफ (Santosh Joseph) ने देश की इकोनाॉमी, बाजार की वर्तमान दशा और आगे की दिशा पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस चर्चा में उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, दूनिया कई अन्य जगहों पर जियोपॉलिटिकल तनाव और कुछ देशों में कोविड के ताजा प्रकोप ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसी स्थिति में एक निवेशक के नजरिए से बेहतर यही होगा कि आप अपने निवेश लक्ष्यों को ध्यान में बनाएं रखते हुए अपने निवेश में लंबी अवधि के लिए टिके रहें। बाजार के शॉर्ट-टर्म मोमेंटम को देखकर घबराएं नहीं। बाजार में शॉर्ट टर्म की उठापटक को बहुत तवज्जो न दें।

संतोष जोसेफ का कहना है कि नतीजों के मौसम में ध्यान देने लायक प्रमुख बिंदुओं में से एक है कंपनियों पर पड़ा महंगाई का प्रभाव और दूसरा बिंदु है मांग में आया उछाल। हालांकि मांग में आई तेजी से भी महंगाई बढी है। मंगाई एक बड़ी चुनौती है ये जल्दी से खत्म होने वाली नहीं है। उन्होंने इस बातचीत में आगे कहा कि चौथी तिमाही के नतीजों से इस बात के साफ संकेत हैं कि बाजार अभी मुश्किलों के दौर से बाहर नहीं है।

Cement Companies के प्रदर्शन में मार्च तिमाही में सुधार, जानिए जून तिमाही में कैसा रहेगा परफॉर्मेंस

दुनिया भर के बाजारों में जारी भारी उठापटक पर बात करते हुए संतोष जोसेफ ने कहा कि हाल के दिनों में पूरी दुनिया में मंहगाई में भारी बढ़ोतरी देखने के मिली है। पिछले दे सालों के दौरान कच्चे तेल की कीमतों में नाटकीय उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कोविड-19 महामारी को शुरुआत के साथ ही दुनिया भर में मंदी का भय पैदा हो गया और ये डर महंगाई की ओर शिफ्ट हो गया है। हाल की इस डर को कुछ ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया जा रहा है। महंगाई को रोकने को लिए सरकारें अपने स्तर पर कोशिश कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें