Germinate Investor Services LLP के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर संतोष जोसेफ (Santosh Joseph) ने देश की इकोनाॉमी, बाजार की वर्तमान दशा और आगे की दिशा पर मनीकंट्रोल से लंबी बातचीत की। इस चर्चा में उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध, दूनिया कई अन्य जगहों पर जियोपॉलिटिकल तनाव और कुछ देशों में कोविड के ताजा प्रकोप ने लोगों को परेशान कर रखा है। ऐसी स्थिति में एक निवेशक के नजरिए से बेहतर यही होगा कि आप अपने निवेश लक्ष्यों को ध्यान में बनाएं रखते हुए अपने निवेश में लंबी अवधि के लिए टिके रहें। बाजार के शॉर्ट-टर्म मोमेंटम को देखकर घबराएं नहीं। बाजार में शॉर्ट टर्म की उठापटक को बहुत तवज्जो न दें।
