टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के मुख्य निवेश अधिकारी हर्षद पाटिल (Tata AIA Life Insurance chief investment officer Harshad Patil) को उम्मीद है कि रेपो रेट के संबंध में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) लंबे समय तक रुकेगा। उनका कहना है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत में दर में कटौती की भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगी। इसका कारण ये है कि मध्यम अवधि में महंगाई के अनुमानों में अभी भी कई मूविंग पार्ट्स हैं। इनवेस्टमेंट सेक्टर में 20 वर्षों से अधिक के अनुभव वाले पाटिल भारत की आर्थिक वृद्धि को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने मनीकंट्रोल को बताया कि जीडीपी में मजबूत सुधार स्मॉल-कैप जगत के लिए अच्छा संकेत है। किसी सेक्टर पर व्यापक कॉल की बजाय वे स्टॉक-स्पेसिफिक अप्रोच की सलाह देते हैं।