Daily Voice: वित्त वर्ष 2024 की जून तिमाही में अधिकांश सेक्टर्स के अर्निंग्स में तेजी देखने को मिलेगी। इस अवधि में कर्ज की मांग में बढ़त कायम रह सकती है। लेकिन फंड की लागत में बढ़त के चलते बैंकों के नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIMs)पर दबाव देखने को मिल सकता है। इस अवधि में आईटी कंपनियों के नतीजों में कमजोरी जारी रहेगी। आईटी कंपनियों के लिए स्थितियां अभी भी चुनौती पूर्ण बनी हुई हैं। ये बातें क्वांटम एसेट मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी चिराग मेहता ने मनीकंट्रोल को दिए गए एक साक्षात्कार में कही हैं।