Get App

Pharma stocks : चीन को लेकर ट्रंप की नरमी भी बाजार में नहीं भर पाई गरमी, इन फॉर्मा शेयरों पर है बाजार की नजर

Pharma stocks : सिप्ला 4.00 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1558 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,550.10 रुपए और दिन का हाई 1,563.10 रुपए है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 13, 2025 पर 12:48 PM
Pharma stocks : चीन को लेकर ट्रंप की नरमी भी बाजार में नहीं भर पाई गरमी, इन फॉर्मा शेयरों पर है बाजार की नजर
Pharma stocks : सिप्ला 4.00 रुपए यानी 0.26 फीसदी की कमजोरी के साथ 1558 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका दिन का लो 1,550.10 रुपए और दिन का हाई 1,563.10 रुपए है

Pharma stocks : चीन को लेकर ट्रंप की नरमी भी बाजार में गरमी नहीं भर पाई है। निफ्टी करीब 100 प्वाइंट की गिरावट के साथ 25200 के नीचे कारोबार कर रहा है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में अच्छी रिकवरी है। मिडकैप और स्मॉलकैप आज बाजार का साथ नहीं दे रहे हैंडर का इंडेक्स (वोलैटिलिटी इंडेक्स) INDIA VIX 10 फीसदी से ज्यादा उछला है। निफ्टी फॉर्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी की कमजोरी दिख रही है और यह 22,124.60 के आसपास नजर आ रहा है। इस सेगमेंट में डिवीज लैब और सिप्लाफोकस में

DIVIS LAB 134.50 अंक यानी 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 6,609 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं, सिप्ला में 0.41 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है

सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल की पसंद

अनुज सिंघल का कहना है कि निफ्टी फार्मा और निफ्टी का वीकली रेश्यो चार्ट देखें तो साफ होता है कि निफ्टी के मुकाबले निफ्टी फार्मा के आउटपरफॉर्म करने के संकेत मिल रहे हैं। निफ्टी फार्मा के करीब ढ़ाई साल के ट्रेंडलाइन सपोर्ट से आउटपरफॉर्म करने के संकेत मिल रहे हैं। रिलेटिव स्ट्रेंथ के पैमाने पर फार्मा शेयर निफ्टी के मुकाबले मजबूत दिख रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें